Karnataka ड्रग रैकेट मामला: संजना-रागिनी की जमानत अर्जी पर सुनवाई टली
बेंगलुरु।कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की स्थानीय अदालत ने शनिवार को ड्रग तस्करी मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री संजना गलरानी तथा रागिनी द्बिवेदी की जमानत अर्जी पर सुनवाई 21 सितंबर तक टाल दी।
इस मामले की आज सुनवाई हुई लेकिन इस दौरान अदालत में केंद्रीय अपराध शाखा की ओर से पेश हुए सरकारी वकील ने इस मामले में आरोप पत्र दायर करने के लिए दो दिन का समय मांगा। दोनों अभिनेत्रियों को यहां की परपना अगरहारा जेल भेज दिया गया है।(एजेंसी)