इंटरनेट डेस्क। दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और फिल्मकार बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर भी अब जल्द ही बॉलीवुड में पदार्णण कर सकती है।
इससे पहले खुशी कपूर की बड़ी बहन जान्हवी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है। इस संबंध में फिल्मकार बोनी कपूर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हां, उनकी छोटी बेटी खुशी भी अभिनय करना चाहती हैं और आपको शीघ्र ही कोई अनाउंसमेंट सुनने को मिल सकता है।

बोनी कपूर ने कहा कि मेरी इच्छा है कि खुशी को कोई और लॉन्च करे, वर्ना पक्षपात वाला रवैया आ जाता है। खबरों के अनुसार, बोनी कपूर ने खुशी को लॉन्च करने की जिम्मेदारी किसी करीबी व्यक्ति को सौंपी है।
गौरतलब है कि श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर ने साल 2018 में फिल्म धडक़ से अपना अभिनय करियर शुरू किया था। इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर नजर आए थे।