Latest Hindi News, Breaking news Hindi, हिंदी समाचार
NTLF 2021: पीएम मोदी बोले, बंधनों में भविष्य की लीडरशिप विकसित नहीं हो सकती
NTLF 2021: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जब दुनिया भारत की तरफ नई उम्मीद और भरोसे के साथ देख रही है, सरकार को देश के नागरिकों पर, स्टाट्र्अप पर, इनोवेटर्स पर पूरा भरोसा है। इसी भरोसे के साथ सेल्फ सर्टिफिकेशन को प्रोत्साहित किया जा रहा है। बीते 6 वर्षों में आईटी इंटस्ट्री ने जो समाधान तैयार किए हैं, उन्हें हमने गवर्नेंस का अहम हिस्सा बनाया है।”