Lockdown फेल, अब PM मोदी का प्लान- B क्या? – राहुल गांधी
नयी दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने तल्ख अंदाज में कोरोनावायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) को लेकर केंद्र सरकार से कुछ सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा था कि 21 दिनों कोरोनावायरस के खिलाफ यह लड़ाई जीती जाएगी, लेकिन अब करीब साठ दिन हो गए हैं.”
दअरसल मंगलवार को सांसद राहुल गांधी ने कोरोनावायरस और लॉकडाउन पर वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और पीएम मोदी से Covid-19 और लॉकडाउन को लेकर कई सवाल पूछे.
‘विफल हुआ लॉकडाउन का उद्देश्य’
राहुल ने कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है, जहां वायरस तेजी से बढ़ रहा है और हम लॉकडाउन को हटा रहे हैं. लॉकडाउन का उद्देश्य विफल हो गया है. भारत एक असफल लॉकडाउन के परिणामों का सामना कर रहा है.
‘पीएम बताएं क्या हैं उनका प्लान- B?’
राहुल गांधी ने कहा, “पीएम ने कहा था कि 21 दिनों में कोरोना की लड़ाई जीती जाएगी, लेकिन अब करीब 60 दिन हो गए हैं. हिंदुस्तान पहला देश है जो बीमारी के बढ़ते वक्त लॉकडाउन खोल रहा है. हम आदर से सरकार और प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि अब आपका प्लान बी क्या है?”