Madhuri Dixit और Kirti Sanon का डांस वीडियो वायरल
मुंबई।बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित और कीर्ति सेनन ने'बिना पायल के ही बजे घुंघरूगाने पर डांस किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
माधुरी दीक्षित इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं। इसके अलावा माधुरी दीक्षित के थ्रोबैक वीडियो भी धमाल मचा रहे हैं। इसी कड़ी में माधुरी का एक और डांस वीडियो फैन्स का खूब ध्यान खींच रहा है। वीडियो में माधुरी दीक्षित, कृति सेनन के साथ मिलकर'बिना पायल के ही बजे घुंघरू' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में माधुरी और कृति की अदाएं सबके होश उड़ा रही हैं।
वीडियो में माधुरी दीक्षित और कृति सेनन डांस करते हुए जबरदस्त एक्सप्रेशंस दे रही हैं। माधुरी दीक्षित पिछले वर्ष कलंक और टोटल धमाल में नजर आई थीं।