इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र के पुणे में आज बुधवार को एक बड़े गोदाम में आग लग जाने का मामला सामने आया है। आग की बड़ी बड़ी लपटें देखकर आसपास के लोग डर गए और घर से बाहर निकल आए। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
Maharashtra: Fire breaks out a godown in Bibvewadi area of Pune. Six fire engines rushed to the spot, fire is now under control. No casualty reported. pic.twitter.com/74XYOOH31m
— ANI (@ANI) March 3, 2021
एएनआई न्यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के पुणे के बिबवेवाड़ी इलाके में आग लग गई है। बताया जा रहा है यह आग एक गोदाम में लगी है। छह फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
महाराष्ट्र में लगातार आगजनी की घटनाएं बढ़ रही है। पिछले दो महीने के अंतराल में ये आग की छठी घटना है। इससे पहले तीन मामले राजधानी मुंबई में भी सामने आ चुके हैं।