इंटरनेट डेस्क। 93वें ऑस्कर अवॉर्ड के लिए मलयालम फिल्म जल्लीकट्टू को भारत की तरफ से नॉमिनेट किया गया है। निर्देशक लिजो जोस पेलेसिरी की फिल्म जल्लीकट्टू को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए चुना गया है। ड्रामा थ्रिलर जलीकट्टू के साथ भारत की ओर से ऑस्कर में जाने के लिए शकुंतला देवी, गुलाबो सिताबो, सीरियस मैन, शिकारा, गुंजन सक्सेना, भोंसले, बुलबुल, कामयाब, द पिंक स्काई भी रेस में थी।
निर्देशक लिजो जोस पेलेसिरी की फिल्म जल्लीकट्टू में इंसान और जानवरों के बीच इमोशन को बखूबी दिखाया गया है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय को भारत की ओर से ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।