इंटरनेट डेस्क। कोरोना महामारी के बाद पहली आयोजित फेमिना मिस इंडिया 2020 के ग्रैंड फिनाले की विजेता तेलंगाना की रहने वाली मानसा वाराणसी बनी।
पेशे से फाइनेंशियल एक्सचेंज इन्फॉर्मेशन एनालिस्ट मानसा वाराणसी ने खिताब जीत के बाद कहा कि उन्होंने पिछले वर्ष ही मिस इंडिया बनने का सपना देखा और इसके बाद वे इस सपने को पूरा करने के लिए मिशन की तरह जुट गईं।

फेमिना मिस इंडिया 2020 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन मुंबई में डिजिटल तरीके से किया गया। इस वर्ष शीर्ष तीन में मानसा वाराणसी, मान्या सिंह और मनिका शोकंद ने स्थान बनाया था। इसमें मानसा वाराणसी विनर बनने में सफल रही।
मिस इंडिया के 57वें संस्करण में मान्या सिंह कॉन्टेस्ट की रनर अप रहीं। जबकि मनिका शोकंद का फैमिना मिस ग्रैंड इंडिया 2020 के रूप में चयन हुआ। शो को अपारशक्ति खुराना द्वारा होस्ट किया गया।