Maruti Suzuki Dzire में 48,000 की छूट
नई दिल्ली। Maruti Suzuki ने कई हफ्तों तक राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान अपने प्लांट्स बंद रखे और अब कंपनी अपने प्लांट और डीलरशिप्स दोनों ही जगह सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है। कार निर्माता कंपनी ने बिक्री में उछाल देने के लिए डिस्काउंट की पेशकश की है। जी हां, Maruti Suzuki ने भारतीय बाजार में हाल ही में अपनी Dzire फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है और कंपनी इस गाड़ी पर 48,000 रुपये तक का लाभ दे रही है।
ऑटो कार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि वह Dzire के सभी वेरिएंट्स पर लाभ दे रही है। इन लाभ में 20,000 रुपये का फ्लैट कैश डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा इसमें एक अतिरिक्त बेनिफ्ट के तौर पर 3,000 रुपये का लाभ और 25,000 रुपये का एक्सचेंज बॉनस दे रही है। Maruti Suzuki Dzire को इस साल अपडेट किया गया है और इसके फ्रंट एंड को थोड़ा अपडेट भी किया है और साथ ही कंपनी ने इसमें एक ज्यादा पावरफुल इंजन भी दिया है। बेस LXI वेरिएंट से कार की शुरुआती कीमत 5.89 लाख रुपये और टॉप एंड ZXI AMT वेरिएंट की कीमत 8.81 लाख रुपये है।