Mayawati demanded this from the Central Government regarding agricultural laws| national News in Hindi
इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन के बीच बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार से तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है। इस संबंध में मायावती ने सोशल मीडिया के माध्यम से केन्द्र सरकार से हठधर्मिता छोडऩे की बात कही है।
मायातवी ने ट्वीट किया कि केन्द्र की सरकार को हाल ही में देश में लागू तीन नए कृषि कानूनों को लेकर आन्दोलित किसानों के साथ हठधर्मी वाला नहीं बल्कि उनके साथ सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाकर उनकी माँगों को स्वीकार करके उक्त तीनों कानूनों को तत्काल वापस ले लेना चाहिए, बीएसपी की यह मांग।
कांग्रेस ने भी केन्द्र सरकार से इन कानूनों को वापस लेने की मांग की है। गौरतलब है कि दिल्ली की सीमाओं पर किसानों द्वारा तीनों ही नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि केन्द्र सरकार इन कानूनों में संशोधन करने के लिए तैयार है। पीएम मोदी भी कर चुके हैं वह सरकार किसानों के साथ बात करने को तैयार है।
केन्द्र की सरकार को, हाल ही में देश में लागू तीन नए कृषि कानूनों को लेकर आन्दोलित किसानों के साथ हठधर्मी वाला नहीं बल्कि उनके साथ सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाकर उनकी माँगों को स्वीकार करके, उक्त तीनों कानूनों को तत्काल वापस ले लेना चाहिए, बीएसपी की यह माँग।— Mayawati (@Mayawati) December 19, 2020