मोदी सरकार ने दिया झटका, अब घरेलू गैस के दाम में भारी इजाफा
नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार ने आम लोगों को झटका देते हुए गैर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में भारी बढ़ोतरी की है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो वाला सिलिंडर की कीमत में 144.50 रुपए का इजाफा हुआ जिसकी वजह से दाम बढ़कर 858. 50 रुपए हो गया.
कोलकाता में सिलिंडर का दाम बढ़कर 149 रुपए बढ़कर 896 रुपए हो गया. मुंबई में गैस सिलिंडर का दाम 145 रुपए बढ़कर 829 रुपए का हो गया. जबकि चेन्नई में रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 147 रुपए बढ़कर 881 रुपए का हो गया है.
जनवरी 2020 में भी बढ़े थे दाम
साल की शुरुआत जनवरी महीने में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर की कीमत 19 रुपए महंगी हुई थी. दूसरी ओर फरवरी महीने में 19 किलो वाले सिलिंडर की कीमतों में भी बदलाव हुआ था. वर्तमान में 19 किलों के सिलिंडर का दिल्ली में 1466 और कोलकाता में 1540 रुपए दाम है. वहीं मुंबई में 1,416 और चेन्नई में 1,589.50 रुपए दाम हैं.