इंटरनेट डेस्क। सैफ अली खान अभिनीत वेबसीरीज तांडव पर देशभर में तांडव हो रहा है। वेबसीरीज में भगवान शिव के त्रिशूल और डमरू को लेकर आपत्तिजनक फिल्मांकन इसकी वजह बना हुआ है। यूपी, महाराष्ट्र, हरियाणा के बाद सोमवार शाम मध्यप्रदेश में भी वेबसीरीज के बैन की मांग उठी। इसको लेकर मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया से बातचीत की।
उन्होंने कहा कि ताडंव वेब सीरीज में आपत्तिजनक चीज़ों का इस्तेमाल किया गया है। मैंने सूचना और प्रसारण मंत्री को पत्र लिखा है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए सेंसर बोर्ड की ज़रूरत है। अगर अमेजन प्राइम तांडव वेब सीरीज को नहीं रोकता तो हम उनके व्यापार का बहिष्कार करेंगे।
उनके इस बयान के बाद राज्य में भी अब इस वेबसीरीजी के बैन होने के चांस बढ़ गए हैं।