मुंबई की ओर बढ़ रहा निसर्ग तूफान
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने चक्रवाती तूफान ”निसर्ग” के मद्देनजर मुंबई और आस पास के जिलों के लिए अलर्ट जारी किया। तूफान के तीन जून को राज्य के तट पर पहुंचने की आशंका है।
ताजा जानकारी के मुताबिक, एनडीआरएफ के चीफ एसएन प्रधान ने बताया है कि चक्रवाती तूफान निसर्ग के खतरे को देखते हुए आवश्यक निवारक कार्यों के लिए महाराष्ट्र और गुजरात में ही एनडीआरएफ की 21 टीमें तैनात की गई हैं। अभी 10 और टीमें स्टैंडबाय पर रखी गई हैं।
उन्होंने बताया कि चक्रवाती तूफान निसर्ग अगले 6 घंटों के दौरान उत्तर की ओर बढ़ेगा। उसके बाद उत्तर-उत्तरपूर्व की तरफ मुड़ेगा। यह तूफान 3 जून को दोपहर में हरिहरेश्वर के बीच नॉर्थ महाराष्ट्र व साउथ गुजरात और दमन से टकराएगा।