निर्भया केस: कल होगी फांसी, डेथ वारंट पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज
नई दिल्ली। निर्भया दुष्कर्म मामले में मौत की सजा पाने वाले चारों दोषियों में से एक पवन गुप्ता ने सोमवार को भारत के राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दायर की। वह एकमात्र दोषी था जिसने अब तक दया याचिका नहीं भेजी थी।
पटियाला हाउस कोर्ट ने आज निर्भया गैंगरेप और मर्डर के दोषी अक्षय और पवन की अर्जी पर फैसला सुनाते हुए डेथ वारंट पर रोक लगाने की याचिका को खारिज कर दिया है । इससे पहले सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मामला सुरक्षित रख लिया है।
इससे पहले निर्भया गैंगरेप मामले के दोषी पवन गुप्ता की क्यूरेटिव याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई हुई । सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई के बाद फैसला सुनाते हुए क्यूरेटिव याचिका खारिज कर दी है निर्भया की मां का दावा है कि कल ही दोषियों की फांसी होगी।
इस बीच दोषी पवन के वकील एपी सिंह एक बार फिर पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच गए हैं और उनका कहना है कि डेथ वारंट पर रोक लगनी चाहिए, क्योंकि पवन ने राष्ट्रपति के सामने दया याचिका लगाई है। पटियाला हाउस कोर्ट दो बजे बाद इस मामले में सुनवाई करेगा।