इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण भारत के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनता जा रहा है। इस वायरस की चपेट में अभी तक कई फिल्मी कलाकार भी आ चुके हैं। अब इस सूची में भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार अभिनेत्री मोनालिसा भी आ चुकी हैं। भोजपुरी क्वीन मोनालिसा कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मोनालिसा के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत ने दी है। खबरों के अनुसार, विक्रांत सिंह राजपूत ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि मोनालिसा फिलहाल होम क्वॉरंटीन हैं। मोनालिसा फिलहाल अपना इलाज करा रही हैं। विक्रांत सिंह राजपूत ने बताया कि मोनालीसा की तबीयत ठीक है।

मोनालिसा के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद टीवी शो ‘नमक इश्क का’ के निर्माताओं ने शूटिंग रोकने का निर्णय लिया है। शो की पूरी टीम का कोरोना टेस्ट करवाने के बाद ही फिर से शूटिंग प्रारम्भ की जाएगी।