इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस बॉलीवुड कलाकरों का पीछा छोडऩे का नाम नहीं ले रहा है। इस खतरनाक वायरस ने बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के बाद मनोज बाजपेयी को भी अपनी चपेट में ले लिया है।
खबरों के अनुसार बॉलीवुड के स्टार अभिनेता मनोज बाजपेयी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी वेबसीरीज द फैमिली मैन 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जिसका प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है।

जो खबरें आ रही हैं उनके अनुसार, मनोज बाजपेयी ने कोरोना पॉजिटिव आने के बाद खुद को घर पर क्वारंटीन कर लिया है। बताया जा रहा है कि मनोज बाजपेयी अपनी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कोरोना का शिकार हुए हैं। उन्होंने डायरेक्टर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अपना टेस्ट करवाया था। गौरतलब है कि इससे पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन सहित कई दिग्गज कलाकार कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं।