इंटरनेट डेस्क। हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल के बयान पर अब बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने भी विरोध जताया है। किसानों को लेकर जेपी दलाल के बयान पर बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और तापसी पन्नू भी अपना विरोध जता चुकी हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल के बयान से संबंधित एक न्यूज वीडियो क्लिप को ट्वीट कर कहा कि जो लोग किसानों को खालिस्तानी और देशद्रोही कहते है उनका हरियाणा के मंत्री जेपी दलाल के इस बेहद शर्मनाक और असंवेदनशील बयान पर क्या कहना है?
गौरतलब है कि तीन नए केन्द्रीय कृषि कानूनों को लेकर किसानों द्वारा लम्बे समय से आंदोलन किया जा रहा है। सरकार के साथ कई दौर की वार्ता होने के बाद भी अभी तक किसी भी प्रकार का परिणाम नहीं निकला है।