Now former Congress president Rahul Gandhi said this about cricket| national News in Hindi
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इस समय राजस्थान के दौरे पर है। इसी बीच उन्होंने अब क्रिकेट को लेकर सोशल मीडिया पर बयान दिया है। कांग्रेस सांसद ने ट्वीट कर कहा कि पिछले कुछ सालों में नफरत को इतना सामान्य बना दिया गया है कि लोकप्रिय खेल क्रिकेट भी इसकी चपेट में आने से नहीं बच सका है।
कांग्रेस के दिग्गज नेता का ये बयान ऐसे समय में आया है जब मतभेदों के कारण पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने उत्तराखंड के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। राहुल गांधी ने आज ट्वीट किया कि पिछले कुछ सालों में नफरत को इतना सामान्य कर दिया गया है कि हमारे प्रिय खेल क्रिकेट भी इसकी चपेट में आ गया है। भारत हम सभी का है, हम उन्हें अपनी एकता को मिटाने नहीं देंगे।
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने हाल में कहा था कि उत्तराखंड क्रिकेट संघ के सचिव महिम वर्मा द्वारा उन पर टीम में मुस्लिम खिलाडिय़ों को तरजीह देने के आरोप लगाने से उन्हें काफी तकलीफ हुई है। गौरतलब है कि राहुल गांधी इस समय राजस्थान में किसान आंदोलन को मजबूत करने में लगे हुए हैं। वह किसान सभाओं को संबोधित कर चुके हैं।
In the last few years, hate has been normalised so much that even our beloved sport cricket has been marred by it.
India belongs to all of us.
Do not let them dismantle our unity.— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 13, 2021