इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के स्टार अभिनेता ऋतिक रोशन अब एक फिल्म में गैंगस्टर का रोल निभाते हुए नजर आ सकते हैं। खबरों के अनुसार, 2017 की तमिल सुपरहिट विक्रम वेधा का अब हिंदी रीमेक भी बनने वाला है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन की भी एंट्री हुई है।
इस फिल्म में बॉलीवुड के एक अन्य कलाकार सैफअली खान का नाम पहले ही सामने आ चुका था। बताया जा रहा है कि फिल्म में ऋतिक रोशन गैंगस्टर और सैफ अली खान पुलिस अधिकारी का किरदार निभाएंगे।

इससे यह पहली बार होगा जब ऋतिक रोशन और सैफ अली खान किसी फिल्म में आमने-सामने होंगे।
इससे पहले इस फिल्म में आमिर के काम करने की भी चर्चा हुई थी, लेकिन खबरें आ रही है है कि आमिर ने ये फिल्म छोड़ दी है। बताया जा रहा है कि वह इस फिल्म में वेधा का रोल निभाने वाले थे।