Now Rahul Gandhi targeted Modi government in this way| national News in Hindi
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली की सीमाओं पर लम्बे समय से तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा किए जो रहे आंदोलन को लेकर एक बार फिर से केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने सर्दी की बारिश में किसानों की फोटोज शेयर कर केन्द्र सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया कि सर्दी की भीषण बारिश में टेंट की टपकती छत के नीचे जो बैठे हैं सिकुड़-ठिठुर कर, वो निडर किसान अपने ही हैं गैर नहीं, सरकार की कू्ररता के दृश्यों में अब कुछ और देखने को शेष नहीं।
इससे पहले उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा था कि किसानों को एमएसपी की लीगल गारंटी ना दे पाने वाली मोदी सरकार अपने उद्योगपति साथियों को अनाज के गोदाम चलाने के लिए निश्चित मूल्य दे रही है। सरकारी मंडियां या तो बंद हो रही हैं या अनाज खरीदा नहीं जा रहा। किसानों के प्रति बेपरवाही और सूट-बूट के साथियों के प्रति सहानुभूति क्यूँ?
सर्दी की भीषण बारिश में
टेंट की टपकती छत के नीचे
जो बैठे हैं सिकुड़-ठिठुर कर
वो निडर किसान अपने ही हैं, ग़ैर नहीं
सरकार की क्रूरता के दृश्यों में
अब कुछ और देखने को शेष नहीं#KisanNahiToDeshNahi pic.twitter.com/DzWsLXygVf— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 4, 2021