इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान एक वीडिया के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिटनेस वीडियो शेयर किया हैं, जिसमें सारा अली खान एरियल योग करते हुए दिखाई दे रही हैं।
बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी विशेष पहचान बना चुकी सारा अली खान अपनी फोटोज और वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर जो फिटनेस वीडियो शेयर किया है उसमें वह एक योगा झूला की सहायता से एरियल योगा करती दिखाई दे रही हैं।

इस वीडिया में वह काले रंग की क्रॉप टॉप और नारंगी रंग की शॉट्र्स पहने दिखाई दे रही है। इस वीडियो के साथ सारा ने लिखा कि स्वीमिंग इंटू द वीकेंड। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग में बिजी हैं। अतरंगी रे में वह अक्षय कुमार और धनुष के साथ दिखाई देंगी।