इंटरनेट डेस्क। मुंबई में कोरोना का बढ़ता संक्रमण अब बॉलीवुड के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनता जा रहा है। इस खतरनाक वायरस की चपेट में बॉलीवुड के कई दिग्गज आ चुके हैं।
इस सूची में अब बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदय नारायण के बेटे आदित्य नारायण भी शामिल हो गए है। बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण के साथ ही उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल भी कोरोना पॉजिटिव हो गई है।
आदित्य नारायण ने खुद ही सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ की पुरानी फोटो शेयर कर लिखा कि सभी को हैल्लो, दुर्भाग्य से मेरी और मेरी पत्नी श्वेता अग्रवाल की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हम दोनों क्वारंटाइन पर हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले बॉलीवुड के कई दिग्गज कोरोना का शिकार हो चुके हैं। हाल ही में आलिया भट्ट भी कोरोना संक्रमित पाई गई थी।