Now Sonu Sood will be seen in this film| entertainment News in Hindi
इंटरनेट डेस्क। पिछले साल कोरोना काल में लोगों के मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद ने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी विशेष पहचान बनाई है। कई फिल्मों में विलेन के रूप में सोनू सूद ने अभिनय का शानदार जलवा दिखाया है। अब सोनू सूद को लेकर एक बड़ी खबर आई है। बॉलीवुड का ये अभिनेता अब आगामी समय में फिल्म किसान में नजर आएगा।
इस बात की जानकारी बॉलीवुड के महानायक अभिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। बॉलीवुड के दूसरे सुपरस्टार अमिताभ ने ट्वीट कर सोनू सूद की फिल्म किसान के बारे में जानकारी देते हुए इस संबंध में उन्हें शुभकामनाएं दी है। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया कि फिल्म किसान के लिए शुभकामनाएं। ई निवास द्वारा निर्देशित और सोनू सूद द्वारा अभिनीत। हालांकि अमिताभ ने इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद पिछले साल कोरोना से प्रभावित लोगों को अपने घर भेजने में सहायता कर विशेष रूप से सुर्खियों में रहे थे। उनके इस कार्य की सभी ने प्रशंसा की थी। उन्हें लोगों ने असली हीरो बताया था।