भारत में 24 हज़ार 506 हुई कोरोना मरीजों की संख्या
अब तक 775 लोगों की मौत
नयी दिल्ली. देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गई है।
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,506 हो गई है। इनमें 18,668 सक्रिय केस हैं।
वहीं, 5063 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। देश में अब तक कोरोना की अचपेट में आकर 775 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के भीतर 1429 नए केस सामने आए हैं। इसी 24 घंटे भीतर कोरोना से 57 लोगों की मौत हो गई है।