Covid-19 : देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार पार
नयी दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (covid-19) के मामले तेजी से बढ़े हैं जिसके चलते देश में भी संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार के पार हो गई है।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 1211 नए मामले दर्ज किए जाने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार और इस संक्रमण के कारण 31 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 339 पर पहुंच गया है।
देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 10,363 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 71 विदेशी मरीज शामिल हैं। अभी तक कोरोना संक्रमित 1036 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है।
कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 2334 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 160 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 11 लोगों की मौत हुई और 349 लोग संक्रमित हुए हैं।
संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर दिल्ली है जहां पिछले 24 घंटाें में 356 नए मामले दर्ज किए जाने के कारण कुल 1510 लोग पीड़ित हुए हैं तथा इस दौरान चार और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है।