कोरोना वायरस के बाद चीन पर अब एक और नए वायरस का हमला
बीजिंग/एजेंसी. दुनिया भर को कोरोना वायरस (Corona Virus) बांटने वाले चीन (China) के लिए भी आने वाले दिन राहत भरे नहीं लग रहे हैं.
एक तो वहां ठीक हो चुके कोविड-19 संक्रमितों को नए सिरे से वायरस अपनी चपेट में ले रहा है.
बीते 24 घंटों में ही 40 लोगों में कोरोना के लक्षण फिर से पाए गए. वहीं कोरोना वायरस के बाद एक के बाद एक नया वायरस हमला कर रहा है.
कोरोना के बाद हंता वायरस संक्रमण से एक की मौत हो गई थी. वहीं, अब फसलों में लगने वाला वायरस यहां आ पहुंचा है, जिससे बचने के लिए सरकार को टनों फसल नष्ट करनी पड़ी है.
ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक चिली से करीब 4 टन मक्के के बीज मंगाए गए थे. चीन पहुंचने पर शंघाई के कस्टम ऑफिसर्स ने पाया कि इसमें फसलों का खतरनाक वायरस मौजूद हैं.
मेज ड्वार्फ मौजैक वायरस पूरी की पूरी फसल तबाह कर सकता है. इसके चलते फसलों को होने वाले नुकसान से भारी आर्थिक चपत भी लग सकती है. इसे फैलने से रोकने के लिए कस्टम ऑफिसर्स ने 2 खेपों में आए बीजों को नष्ट कर दिया.