जल्द लांच होगा 7 कैमरा वाला स्मार्टफोन
नई दिल्ली: Oppo जल्द ही मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका यूनीक कैमरा मॉड्यूल है. जानकारी के अनुसार कंपनी ने हाल ही में एक पेटेंट फाइल किया है जिससे साफ पता चलता है कि ओप्पो के इस नए फोन में वनप्लस 7T जैसा कैमरा दिया गया है. इस पेटेंट में दो स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी दी गई है. इन दोनों फोन में से एक फोन में रियर में 7 कैमरे दिए गए हैं. दोनों ही फोनो में अलग-अलग कैमरों की संख्या है. ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फोन Oppo Reno सीरीज के फोन हैं.
ये फोन हुआ Reno सीरीज से लॉन्च
कंपनी ने हाल ही में Oppo का Reno 3 स्मार्टफोन लॉन्च किया. ये फोन चीन के एक इंवेट के दौरान मार्केट में उतारा गया. इस फोन के रियर में भी 4 कैमरे मौजूद हैं. फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जो 1080 x 2400p रेजॉलूशन के साथ आता है. फोन में 93.4 पर्सेंट स्क्रीन टु बॉडी रेशियो है. फोन में Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 12GB तक रैम दी गई है.