Orange Alert : कई राज्यों में पारा चालीस के पार
नई दिल्ली। कोरोना संकट से जूझ रहे भारत को अब मौसम की मार सहनी पड़ रही है, पिछले दो दिनों में देश के कई राज्यों में पारा चालीस के पार पहुंच गया है,जिसने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.
भारतीय मौसम विभाग ने अपने लेटेस्ट अपडेट में गर्मी बढ़ने की बात कही है, आईएमडी ने रविवार को कहा है कि अगले 4-5 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा, इसलिए उसने कुछ जगहों के लिए Orange Alert जारी किया है.
विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में और ज्यादा गर्म हवाएं चलने की आशंका है और लोगों से घरों पर ही रहने की अपील की गई है।
आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. एन कुमार ने बताया कि, पंजाब, हरियाणा, दक्षिणी यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में तापमान में वृद्धि जारी रहेगी और अगले 5 दिनों में, इन क्षेत्रों में हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव देखने को मिलेंगे और कुछ स्थानों पर तापमान 47 डिग्री सेल्सियस को छू सकता है इसलिए इन जगहों पर अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में भीषण गर्मी पड़ने वाली है और यहां पारा 46 डिग्री पार कर सकता है।