12 से चलेगी पेसेंजर ट्रेन, ये है रूट
नई दिल्ली। भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने रेल सेवाओं को फिर से शुरू करने का ऐलान कर दिया है। भारत में सामान्य रेल सेवा की शुरुआत 12 मई 2020 से शुरू की जाएगी।
IRCTC की वेबसाइट पर इनकी ऑनलाइन बुकिंग 11 मई शाम 4:00 से शुरू होगी।
रेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि ये ट्रेनें स्पेशल ट्रेन के रूप में नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रुगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नै, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलेंगी।
रेल मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि आईआरसीटीसी वेबसाइट पर 11 मई को शाम 4 बजे से इन ट्रेनों की बुकिंग शुरू होगी। कहा जा रहा है कि इन ट्रेनों के स्टॉपेज में परिवर्तन किया जाएगा। पूरी जानकारी ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल के साथ ही मिलेगी।