PM मोदी आज रात 8 बजे देश को करेंगे संबोधित
नईदिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर देश को संबोधित करने वाले हैं, आज नर्सिंग डे भी है, लिहाजा उम्मीद है की पीएम नर्सिंग स्टाफ को खास मैसेज देने के साथ-साथ कुछ बड़ी बातें भी कर सकते हैं, आपको बता दें कि कल यानी 11 मई को प्रधानमंत्री ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की थी, जिसमें सभी ने अपनी-अपनी बात रखते हुए, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे बढ़ने की बात कही थी.
आज से देश में ट्रेन सेवा भी शुरू कर दी गई है, लिहाजा माना यह जा रहा है कि प्रधानमंत्री सोशल डिस्टेंसिंग के साथ धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की बात देशवासियों से कर सकते हैं.
हालांकि लॉकडाउन के बावजूद देश में कोरोना संक्रमण के मामले रुकते नजर नहीं आ रहे हैं लिहाजा प्रधानमंत्री इसको लेकर भी आगे की रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं, वहीं प्रवासी मजदूरों की राज्यों में वापसी हो रही है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है, लिहाजा लोगों को किस तरह की सावधानियां रखनी है इसको लेकर प्रधानमंत्री लोगों को एहतियातन क्या सावधानियां रखनी है इसके बारे में भी बता सकते हैं.