Pran’s birthday today| entertainment News in Hindi
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के खलनायक के रूप में अभिनेता प्राण ने फिल्मी दुनिया में अपनी विशेष पहचान बनाई है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रहे प्राण का आज जन्मदिन है। उनका जन्म आज ही के दिन यानी 12 फरवरी 1920 को पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान इलाके में हुआ था। एक मध्यवर्गीय परिवार में जन्में प्राण का पूरा नाम प्राण कृष्ण सिकंद था।
बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय के दम पर इस अभिनेता ने दर्शकों ने मन में इस कदर खौफ पैदा किया कि लोगों ने अपने बच्चों का नाम प्राण रखना ही बंद कर दिया था। प्राण के अभिनय का जलवा उस दौर में देखने को मिला जब सुपरस्टार राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज दर्शकों के दिल पर राज करते थे।
बताया जाता है कि 1969 से 1982 तक प्राण को बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना से भी अधिक फीस मिलती थी। उन्हें अमिताभ बच्चन से भी बहुत अधिक वेतन मिलता था। बताया जाता है कि डॉन फिल्म के लिए प्राण को पांच लाख और अमिताभ को केवल ढाई लाख रुपए फीस के रूप में मिले थे।