PM मोदी को युवक ने दिखाया काला झंडा, पुलिस ने लिया हिरासत में
वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. वह दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद दूसरी बार काशी पहुंचे. रविवार को प्रधानमंत्री जंगमबाड़ी मठ भी गए. मठ से निकलने के बाद वह दोपहर करीब 12:30 बजे बीएचयू हेलीपैड पहुंचे, जहां एक युवक ने उन्हें काला झंडा दिखाया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया जहां उससे पूछताछ की जा रही है. झंडा दिखाने वाला लड़का समाजवादी पार्टी के एक नेता का बेटा है. लड़के की पहचान अजय यादव के रूप में हुई है और उसके पिता सतीश फौजी समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं. अजय ने काला जैकेट निकालकर दिखाया था जिसके बाद एसपीजी ने उसे उठाकर बैरिकेडिंग से बाहर फेंक दिया. फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है.