Rahul ने Mahatma Gandhi को किया स्मरण
नयी दिल्ली।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी को शुक्रवार को उनकी जयंती पर स्मरण करते हुए बापू के कहे शब्दों का सहारा लेकर नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा, 'मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा।
गांधी जयंती के मौके पर वायनाड सांसद ने महात्मा गांधी के शब्दों को ट््वीट करते हुए लिखा, मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा… मैं किसी के अन्याय के समक्ष झुकूं नहीं, मैं असत्य को सत्य से जीतूं और असत्य का विरोध करते हुए मैं सभी कष्टों को सह सकूं। गांधी जयंती की शुभकामनाएं।(एजेंसी)