इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से सियासी हलचल तेज हो गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज शुक्रवार सुबह राजस्थान बीजेपी के नेताओं को दिल्ली तलब किया है। इसमें सबसे खास बात ये है कि राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे को इस बैठक से दूर रखा गया है।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर जेपी नड्डा से मिलने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं।

हालांकि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा अचानक से इन नेताओं के बुलाने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हाल ही में सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर राजस्थान सरकार गिराने की साजिश का आरोप लगाया था। इसलिए नड्डा से हो रही इस मुलाकात की चर्चा ज्यादा है।