Rajasthan Governor honored Bollywood actor Sonu Sood| city News in Hindi
जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज कोरोना काल में लोगों की सहायता के लिए किए गए कार्यों के लिए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को जस्टिस नरेन्द्र सिंह स्मृति अन्तर्राष्ट्रीय शांति पुरस्कार से ऑनलाइन सम्मानित किया।
राज्यपाल मिश्र ने अभिनेता सोनू सूद को बधाई देते हुए कहा कि वैश्विक महामारी से पैदा हुए मानवीय संकट को दूर करने के लिए उन्होंने जिस संवेदनशीलता और सेवाभाव का परिचय दिया वह समाज के लिए अनुकरणीय है।
अभिनेता सोनू सूद ने अपने संबोधन में कहा कि लॉकडाउन के दौरान कुछ लोगों को भोजन पहुंचाने के साथ उनका जो सफर शुरू हुआ वह हजारों लोगों को घर पहुंचाने, रोजगार से जोडऩे और इलाज उपलब्ध कराने के साथ आज भी जारी है।
राज्यपाल मिश्र ने आज ‘इन्टरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इण्डिया’ के 32 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में उपस्थित अतिथियों को ‘कोविड-19 में अर्थव्यवस्था’ विषय पर ऑनलाइन संबोधित किया।