Rajasthan News: Akshay Kumar meets army personnel in Jaisalmer| entertainment News in Hindi
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री कृति सेनन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म बच्चन पांडे को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ये दोनों ही बॉलीवुड कलाकार इस फिल्म की जैसलमेर में शूटिंग कर रहे हैं।
इसी बीच ये दोनों ही कलाकार सेना दिवस पर आज पश्चिमी राजस्थान में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थित जैसलमेर में सेना के जवानों से मिलने पहुंचे। अक्षय कुमार और कृति सेनन का जवानों ने जोरदार स्वागत किया। बॉलीवुड के स्टार अभिनेता अक्षय कुमार ने इस दौरान भारतीय सेना के जवानों से बात की।
बॉलीवुड के स्टार अभिनेताओं में शामिल अक्षय कुमार और कृति सेनन ने आज सुबह आर्मी स्टेशन के सगत सिंह स्टेडियम में आयोजित विजय रण फॉर सोल्जर मैराथन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी बादशाहत साबित कर चुके अक्षय कुमार ने इस दौरान सेना के जवानों के साथ बॉलीबॉल मैच भी खेला। गौरतलब है कि अक्षय कुमार और अभिनेत्री कृति सेनन इन दिनों जैसलमेर में फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग में बिजी हैं।