इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कोटा में बुधवार अल सुबह तीन बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के जिला संघचालक को गोली मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हमला रामगंजमंडी इलाके में हुआ था। कोटा के जिला संघचालक और व्यापारी दीपक शाह को आज अलसुबह 3 बजे बदमाशों ने गोली मारी और फरार हो गए। हमले में जिला संघचालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
इसके बाद उन्हें रामगंजमंडी अस्पताल में इलाज के लिये ले जाया गया। वहां से उन्हें कोटा के बड़े चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया गया है। डॉक्टर शाह का यहां इलाज कर रहे हैं। वहीं रामगंजमंडी बीजेपी विधायक मदन दिलावर इस पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। कोटा पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

हमले की सूचना के बाद रामगंजमंडी कस्बे में बड़ी संख्या में व्यापारी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं की थाने के बाहर भीड़ लग गई। भीड़ ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। हालातों को देखते हुए कस्बे में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इस दौरान केशवरायपाटन बीजेपी विधायक चन्द्रकांता मेघवाल और पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल भी शाह को देखने अस्पताल पहुंचे।