अजमेर। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( आरबीएसई ) ने रीट आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 फरवरी 2021 कर दी है। पहले यह डेट 4 फरवरी थी। अभ्यर्थी 19 फरवरी तक ऑनलाइन शुल्क जमा करा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन पत्र 20 फरवरी तक भर सकेंगे। 25 अप्रैल को रीट परीक्षा होगी।
ताजा नोटिस में कहा गया है कि 4 फरवरी तक फीस जमा कर चुके परीक्षार्थी 8 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी जो बीएड व एनआईओएस से डीएलएड योग्यताधारी है, वह लेवल-1 के लिए दिनांक 9 फरवरी 2021 से 19 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकेंगे। जिन बीएड योग्यताधारी अभ्यर्थियों द्वारा लेवल-II के लिए आवेदन किया गया है, ऐसे अभ्यर्थी शुल्क की अंतर राशि 200 रुपये जमा कराकर अपना रजिस्ट्रेशन दोनों लेवल के लिए संशोधित कर सकेंगे।
ऊपर दिए गए सभी श्रेणी के उम्मीदवार आवेदन में रही त्रुटियों में 22 फरवरी से 25 फरवरी 2021 के बीच ऑनलाइम मोड से संशोधन कर सकेंगे। रीट के जरिए राज्य में 31000 शिक्षकों की भर्ती होनी है। विस्तृत नोटिफिकेशन में रीट-1 लेवल, रीट लेवल-2 के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता व सिलेबस भी देखा जा सकता है। 25 अप्रैल को रीट परीक्षा होगी।