पुलिस परेड ग्राउण्ड में गणतंत्र दिवस की तैयारी शुरू
रायपुर. गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का समारोह रायपुर के पुलिस परेड ग्राउण्ड में सुबह 9 बजे से होगा। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेगीं। इसके लिए आज सुबह समारोह का अंतिम रिहर्सल किया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर परेड का मार्चपास्ट होगा। स्कूली छात्र-छात्राएं तथा लोकनृत्यक दल रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगें। पदक अलंकरण एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा। वीरता पुरस्कार के लिए चयनित बच्चे भी पुरस्कृत किए जाएंगे। विभिन्न विभागों एवं संस्थानों द्वारा चलित झांकियां का प्रदर्शन किया जाएगा। हाॅर्स-शो भी समारोह का आकर्षण रहेगा।