केबिनेट मंत्री अकबर ने कवर्धा में फहराया तिरंगा
उत्कृष्ट अधिकारी-कर्मचारियों को दिया गया प्रशस्ति पत्र
कवर्धा. गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के परिवहन, वन, आवास एवं पर्यावरण, विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री मोहम्मद अकबर ने पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया और जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देश भक्ति, लोक कलाओं, लोक गीतों और लोक परंपराओं पर शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीता। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया। विभिन्न विभागों द्वारा विकास पर आधारित झांकिया निकाली गई तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिस्त पत्र दिया गया।
मुख्य अतिथि मोहम्मद अकबर ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। इनके साथ कलेक्टर अवनीश कुमार शरण और पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ने भी परेड का निरीक्षण किया और परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। परेड की विभिन्न टुकड़ियों ने देश भक्ति की धुन पर कतारबद्ध होकर सधे हुए कदमों में अनुशासनशीलता के आकर्षक मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि ने आजादी और अमरता की प्रतीक के रूप में खुले आसमान में सफेद कपोत और रंगबिरंगे गुब्बारे भी छोडे़। इस अवसर पर सशस्त्र प्लाटून जिला पुलिस बल, नगर सेना के होमगार्ड के जवानों ने हर्ष फायर किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 18 परेड दलों ने परेड कंमाडर और सेकेण्ड कमाण्डर के नेतृत्व में प्लाटूनों ने आकर्षक मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। इस अवसर पर जिले के शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
गणतंत्र दिवस परेड में इस वर्ष कुल 18 टोलियां शामिल हुई, प्रशिक्षु उपपुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह परेड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वही द्वितीय कमांडर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक नेहा पवार तथा जिला पुलिस बल से कमांडर उप निरीक्षक युवराज कुमार साहू, महिला परेड कमांडर सहायक उप निरीक्षक उमा बल्ले उपाध्याय, सशस्त्र बल प्लाटून कमांडर मनबहादुर थापा, होमगार्ड प्लाटून कमांडर सहायक उप निरीक्षक आशीष सिंह, वन विभाग से प्लाटून कमांडर भोलाराम साहू, एनसीसी सिनियर वर्ग बालक पीजी कालेज से सिनियर अंडर आफिसर सौरभ, एन.सी.सी. जुनियर स्वामी करपात्रीजी स्कुल सार्जेट करण साहू, एनसीसी जूनियर बालिका स्वामी करपात्री जी शा.उ.मा.विद्यालय सार्जेंट विद्या कुर्रे, एनसीसी जूनियर बालिका शा.नवीन कन्या उ.मा.वि.कवर्धा सार्जेंंट पिंकी साहू, एनसीसी जूनियर बालिका शास.आदर्श कन्या उच्चतर माध्य.विद्या.कवर्धा सीपीएल मानसी यादव, रेडक्रास शास.आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दल नायिका पूनम पाली, गाईड आदर्श कन्या उच्चतर माध्य.विद्यालय कवर्धा दल नायिका विद्या ठाकुर, गाईड विवेकानंद हाईस्कुल कवर्धा दल नायिका प्रिया साहू, एसपीसी बालिका दल नायिका नाजनी टेकाम, एसपीसी बालक दल नायक गोकुल देवांगन, स्काउट शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा दल नायक हरीश काठले, स्काउट सरस्वती शिशु मंदिर कवर्धा दल नायक तीरथ साहू, स्काउट स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा दल नायक अमन सिंह कुल 18 प्लाटून के प्रतिनिधित्व में परेड का आकर्षक मार्चपास्ट किया गया।