सैमसंग से कम की इस स्मार्टफोन की कीमत
नयी दिल्ली. सैमसंग ने अपने फोन Samsung Galaxy A20s की कीमत में कटौती की है। यह फोन इस साल लॉन्च हुए Galaxy A20 का अपग्रेड वर्जन है। सैमसंग गैलेक्सी ए20एस के 3 जीबी रैम+32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है।
पहले इस वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये थी। लेकिन अब इसकी कीमत 10,999 रुपये हो गई है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को पहले की ही तरह 13,999 रुपये में बेचा जाएगा।
इस फोन की खासियत की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी के साथ उतारा गया है। इस फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। ए20एस में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट के साथ 4 जीबी तक रैम है।