Samsung Galaxy A51 Will Launched in India with 7000 mah, Price, Camera and More- Hindi Gizbot
अगर आप को बड़ी बैटरी वाला फोन चाहिए तो ये आर्टिकल आपके लिए है। अगर आपको लंबी बैटरी बैकअप देने वाला कोई फोन चाहिए तो हम आपको एक वैसे ही फोन के बारे में बताने जा रहे हैं। ये फोन सैमसंग कंपनी का है, जिसकी बैटरी 5000 या 6000 एमएएच नहीं बल्कि 7000 एमएएच की है।

पुराने फोन का नया वर्ज़न
सैमसंग कंपनी एक नया फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। सैमसंग कंपनी के इस नए फोन का नाम Samsung Galaxy M51 है। ये फोन Samsung Galaxy A51 का ही एक रीब्रैंडेड वर्ज़न कहा जा रहा है। आइए आपको सैमसंग कंपनी के आने वाले इस नए फोन Samsung Galaxy M51 के बारे में बताते हैं।
इस फोन की सबसे खास बात इसकी बैटरी ही है। इस फोन में कंपनी 7000 एमएएच की बैटरी देगी। ऐसे में इस फोन का बैटरी बैकअप कितना होगा, इसे देखना जरूरी है। इस फोन में कंपनी ने 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा है।
इस फोन का कैमरा सेटअप
इस फोन के बाकी कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में कंपनी ने पिछले हिस्से में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा इस फोन का दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ आता है। इस फोन का तीसरा और चौथा कैमरा लेंस डेप्थ सेंसर और मैक्रो लेंस के साथ आता है।
इस फोन के बारे में कंपनी ने कुछ पुष्टि तो नहीं की है लेकिन कहा जा रहा है कि इस फोन में कंपनी सिंगल टेक मोड दे सकती है। इस मोड में एक बार में बहुत सारे वीडियो और पिक्चर एक साथ क्लिक कर सकते हैं।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज
इसके अलावा इस फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकती है। इसके साथ-साथ इस फोन में कंपनी 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की क्षमता दे सकती है। इस फोन की इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इस फोन में कंपनी ने माइक्रो एसडी कार्ड का भी एक स्लॉट दिया जा सकता है।
इस तरह के नए स्मार्टफोन्स के बारे में पढ़ने और जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट हिंदी गिज़बॉट के साथ जुड़ सकते हैं। आप हमारी वेबसाइड से जुड़कर टेक्नोलॉजी और खास तौर पर स्मार्टफोन की दुनिया से जुड़ी हर खबर की अपडेट ले सकते हैं। आप हमारे फेसबुक पेज और राइट टिक वाले ऑफिसियल हेलो अकाउंट को भी फॉलो करके सभी ख़बरों से अपडेट रह सकते हैं।
Best Mobiles in India