Sanjay Dutt in Dubai, new pictures will blow the senses| entertainment News in Hindi
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इन दिनों लंग कैसर से जूझ रहे हैं। चौथे स्टेज पर पहुंच चुके कैंसर का इलाज करवाने के लिए कीमोथेरेपी ले रहे हैं। लेकिन इससे पहले वह फैमिली के साथ दुबई ट्रिप पर एंजॉय कर रहे हैं। संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने सोशल मीडिया पर ‘हैप्पी फैमिली’ की तस्वीरों को शेयर किया है। फोटोज में संजय दत्त नए लुक के साथ पत्नी मान्यता और बच्चों के साथ एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं।
A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on Sep 23, 2020 at 11:40pm PDT
मान्यता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दो तस्वीरों को शेयर किया है। पहली तस्वीर में संजय दत्त पत्नी मान्यता और बेटी इकरा के साथ पोज दे रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में मान्यता और संजय के साथ उनके बच्चे बेटी इकरा और बेटा शाहरान भी हैं।
A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on Sep 17, 2020 at 11:20pm PDT
इसके पहले मान्यता ने संजय दत्त संग एक तस्वीर शेयर कर रोमांटिक कैप्शन लिखा था। मान्यता ने लिखा- ‘तो कुछ आप ऐसे सर्वाइव करते हैं जो आपको दिया गया है। आप अपना एक पांव दूसरे के आगे रखते हैं और चलते रहते हैं। जीवन भर साथ में चलते हैं।’