आज फिर होगी शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत
नयी दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार और शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के बीच मध्यस्थता कराने के लिए नियुक्त किए गए वार्ताकार शुक्रवार को एक बार फिर से दिल्ली के शाहीन बाग जाएंगे. बुधवार को वार्ताकार वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन पहली बार शाहीन बाग गए थे, लेकिन कोई ठोस हल नहीं निकला था.
इसके बाद गुरुवार को भी वे शाहीन बाग गए तो उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा कि कल ग्रुप में बात करेंगें. ऐसे बात करने का माहौल नहीं बन पा रहा है. वार्ताकारों ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि किसी जगह पर ग्रुप में बातचीत के लिए आएं या फिर इसी जगह पर ग्रुप में आएं.
बुधवार को वार्ताकारों ने मीडिया के सामने प्रदर्शनकारियों से बात नहीं की थी. उन्होंने गुरुवार को भी अपनी यही शर्त प्रदर्शनकारियों के सामने रखी, जिसपर प्रदर्शनकारियों ने असहमती जताई, लेकिन बाद में मीडिया को बाहर भेज दिया गया.
थोड़ी देर बातचीत करने के बाद वार्ताकारों ने कहा कि यहां पर बातचीत का सही माहौल नहीं बन पा रहा है, ऐसे में वह कल यानी शुक्रवार को एक बार फिर से बातचीत के लिए आएंगे.