अब दिल्ली के शाहीनबाग में चली गोली
नयी दिल्ली. दिल्ली के शाहीनबाग इलाके में शनिवार को फिर फायरिंग की वारदात हुई है. फायरिंग करने वाले शख्स को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
शाहीनबाग में संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर एक महीने से भी ज्यादा समय से प्रदर्शन चल रहा है. शनिवार को धरनास्थल से कुछ दूर पर एक युवक ने हवाई फायरिंग की. दिल्ली पुलिस के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि हवाई फायरिंग करने वाले शख्स को फौरन पकड़ लिया गया.
पुलिस के मुताबिक फायरिंग करने वाले शख्स ने अपना नाम कपिल गुर्जर बताया है, वह नोएडा के दल्लूपुरा गांव का रहने वाला है. आसपास के लोगों ने बताया कि युवक फायरिंग करने के दौरान चिल्ला रहा था कि यह देश हिंदुओं का है और यहां सिर्फ हिंदुओं की चलेगी. आरोपी को दिल्ली के सरिता विहार थाने में ले जाया गया है.