शाहरुख और काजोल की 21 साल पुरानी फोटो हो रही वायरल
शाहरुख खान और एक्ट्रेस काजोल की एक बेहद पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
यह फोटो 21 साल पहले की है। यह फोटो काजोल की शादी के मेंहदी रस्म के समय की है। इसमें शाहरुख खान भी है। शाहरुख काजोल की मेंहदी में अपनी पत्नी गौरी खान, बेटे आर्यन के साथ पहुंचे थे। आर्यन उस समय काफी छोटे थे।

इस फोटो में काजोल अपने हाथों में मेंहदी लगाए हुए हैं और उनके दाए साइड में गौरी बैठी हुई हैं। काजोल के पीछे शाहरुख बैठे हुए हैं और उनकी गोद में आर्यन हैं। फोटो इतनी पुरानी है कि फैंस शाहरुख को तो पहचान लेंगे लेकिन हो सकता है कि गौरी को पहचानना थोड़ा मुश्किल हो।
बता दें कि एक्ट्रेस काजोल ने 1999 में अभिनेता अजय देवगन से शादी की थी। आपको बता दें कि काजोल और शाहरुख की जोड़ी बॉलीवुड में ऐसी जोड़ी के तौर पर गिनी जाती है जिसने फिल्म जगत को कई हिट फिल्में दी।