शाहरुख ने फैन्स को दिया स्पेशल टास्क
बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान काफी समय से बड़े परदे से दूर चल रहे हैं। हालांकि इस समय वह लगातार फिल्में और वेब सीरीज प्रोड्यूस कर रहे हैं। इन दिनों वह अपनी नई वेब सीरीज बेताल को लेकर चर्चा में हैं। इस हॉरर सीरीज का निर्माण उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस के तले किया है। अब शाहरुख ने इस सीरीज को लेकर फैन्स को एक खास टास्क दिया है।
शाहरुख ने बताया कि इस टास्क में फैन्स अपने अंदर छुपे फिल्मी टैलेंट को बाहर निकाल सकते हैं। उन्होंने फैंस को शॉर्ट फिल्म बनाने के लिए कहा है। इस टास्क को पूरा करने के बाद जो विनर्स चुने जाएंगे, उन्हें शाहरुख खान वीडियो कॉल करेंगे।
इस टास्क को लेकर शाहरुख ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखा है, हॉरर फिल्म देखना कौन पसंद नहीं करता। अभी इस समय जब हम कई सारी फिल्मों को देख टाइम स्पेंड कर रहे हैं, तो क्यों ना हम अपने अंदर के फिल्ममेकर को जगाएं और एक डरावनी इंडोर मूवी शूट करें।
इसके साथ उन्होंने टास्क को लेकर कई शर्तें भी बताई हैं। लोगों को घर पर ही फिल्म शूट करनी हो और उसे दी गई मेल आई डी पर 18 मई तक भेजना है। इसके बाद उनकी टीम इन वीडियो को देखेगी और इसमें विनर रहने वाले तीन लोगों को शाहरुख खान और उनकी टीम से वीडियो कॉल आएगा। इन फिल्म्स को खुद पैट्रिक ग्राहम, विनीत कुमार, आहाना कुमरा और गौरव वर्मा जज करेंगे।