जानिए…लॉकडाउन में क्या कर रही है श्रद्धा कपूर
अपनी पिछली फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन के बाद श्रद्धा कपूर कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए क्वारंटाइन में अगली फिल्म की तैयारी में लग गई हैं।
यह एक बड़ी फिल्म होगी और श्रद्धा को पूरा विश्वास है कि इस फिल्म से उनकी पिछली नाकामी धुल जाएगी। श्रद्धा की यह फिल्म रणबीर कपूर के साथ होगी। जिसका नाम फिलहाल तय नहीं है मगर निर्देशन लव रंजन करेंगे।
जो इससे पहले प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटी की स्वीटी से बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों मनोरंजन कर चुके हैं।
श्रद्धा का करिअर लंबे समय तक डांवाडोल चलने के बाद साहो और छिछोरे से कुछ पटरी पर आया था मगर स्ट्रीट डांसर 3 ने उन्हें फिर झटका दिया।
हालांकि हर ऐक्टर के करिअर में ऐसे झटके आते हैं मगर मार्केट वेल्यू बनाए रखने के लिए जरूरी है कि ऐक्टर लगातार हिट फिल्में दे।
पिछले दिनों श्रद्धा के हाथों साइना नेहवाल की बायोपिक भी लंबी प्रेक्टिस के बाद निकल गई थी। सूत्रों का कहना है कि श्रद्धा रणबीर के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं। क्वारंटाइन में बॉलीवुड की पार्टियां भी ठंडी पड़ गई हैं।
ऐसे में वह पूरी तरह से अपना समय रणबीर के साथ बनने वाली फिल्म की तैयारी में लगा रही हैं।