इंटरनेट डेस्क। कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों को अपने घर पहुंचाने में सहायता करने वाले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को कथित अवैध निर्माण मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट की ओर से राहत नहीं मिली है।
इस मामले में बृहन्मुंबई महानगरपालिका के नोटिस के खिलाफ इस बॉलीवुड अभिनेता की याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। अब कथित अवैध निर्माण मामले में सोनू सूद पर बीएमसी द्वारा कार्रवाई की जा सकती है। बीएमसी ने पिछले वर्ष अक्टूबर में कथित अवैध निर्माण को लेकर बॉलीवुड के स्टार अभिनेता सोनू सूद को नोटिस भेजा था। इस नोटिस के खिलाफ ही सोनू सूद ने उच्च न्यायालय का रूख किया था।

गौरतलब है सोनू सूद ने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में विशेष पहचान बनाई है। वह कोरोना काल में लोगों की सहायता करने के कारण सुर्खियों में आए थे। सोनू सूद बॉलीवुड की कई सफल फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं।