कोरोना : इस एक्टर ने दिए 1.30 करोड़ रुपये दान
नई दिल्ली। देश में फैले कोरोना वायरस से आम जनता के साथ कई लोगों की हालत बेकार हो गई है। अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता विजय देवरकोंडा कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 1.30 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे मजदूरों को राशन से लेकर जरूरत का भी सामान उपलब्ध कराने का एलान किया है।
विजय देवरकोंडा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘हम में से कोई भी इसके लिए तैयार नहीं है। हम इससे बचेगें और इससे बाहर आएंगे। इस बात ने मुझे बहुत हैरान किया, लेकिन अब मैं यहां अपनी शानदार टीम के साथ हूं जो लड़ने से कभी मना नहीं करती है। मुझे 1.30 करोड़ रुपये के फंड की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है जिससे हम बहुत से लोगों की मदद कर सकते हैं’।